राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने जनता से की अपील, कहा- संविधान का करें पालन

governor-asked-people-to-follow-the-constitution
[email protected] । Feb 7 2020 7:25PM

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को लोगों से संविधान का पालन करने और संविधान में निषिद्ध कार्यों को नहीं करने की अपील की। धनखड़ ने विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल का प्रथागत भाषण दिया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को लोगों से संविधान का पालन करने और संविधान में निषिद्ध कार्यों को नहीं करने की अपील की। धनखड़ ने विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल का प्रथागत भाषण दिया। धनखड़ ने ट्वीट किया, “मैंने संविधान की परंपरा का पालन करते हुए वक्तव्य दिया। मुझे उम्मीद है कि सभी लोग संविधान का पालन करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: बजट सत्र संबोधन में कुछ जोड़-घटाव कर सकता हूं: जगदीप धनखड़

उन्होंने कहा, “यह लोगों की सेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने का एकमात्र तरीका है। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे संविधान में निषिद्ध कार्य ना करें।” धनखड़ ने भाषण पढ़ते हुए कहा कि वर्तमान में हमारा देश अहम मोड़ पर है। हमारे संविधान के मूल्य एवं मूलभूत सिद्धांत खतरे में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश में असहिष्णुता, धर्मांधता, नफरत का माहौल है। 

इसे भी पढ़ें: क्या कहता है भारत का संविधान

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़