महाराष्ट्र: अब NCP को सरकार बनाने का न्योता, नवाब मलिक बोले- कांग्रेस से बात करने के बाद लेंगे फैसला

governor-calls-ncp-leader-at-raj-bhavan-ajit-pawar
अंकित सिंह । Nov 11 2019 8:59PM

इस बीच NCP नेता नवाब मलिक ने कहा कि राज्यपाल ने हमें सरकार गठन को लेकर बातचीत करने के लिए बुलाया है। हमारी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अब उनसे मिल रहा है। हमें सरकार बनाने के लिए बुलाया गया है।

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर असमंजस बरकरार है। राज्यपाल ने शिवसेना को और वक्त देने से मना कर दिया। उधर राकांपा नेता अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुझे बुलाया है, कारण नहीं पता। छगन भुजबल, जयंत पाटिल और अन्य के साथ अजित पवार राज्यपाल से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं इसलिए हम उनसे मिलने जा रहे हैं। राज्यपाल से मुलाकात के बाद NCP नेता जयंत पाटिल ने कहा कि तीसरी नंबर की पार्टी होने के नाते हमें सरकार बनाने के लिए पूछा गया है। हम कांग्रेस से बात करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। NCP को राज्यपाल ने मंगलवार शाम 8.30 तक का समय दिया है। 

इस बीच NCP नेता नवाब मलिक ने कहा कि राज्यपाल ने हमें सरकार गठन को लेकर बातचीत करने के लिए बुलाया है। हमारी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अब उनसे मिल रहा है। हमें सरकार बनाने के लिए बुलाया गया है। राज्यपाल द्वारा दिए गए पत्र के अनुसार, हम कांग्रेस के साथ विचार-विमर्श करेंगे और देखेंगे कि राज्य को एक स्थिर सरकार कैसे प्रदान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हम आज पत्र प्राप्त करेंगे और कल हमारी सहयोगी कांग्रेस के साथ विचार-विमर्श करने के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़