गोविंदाचार्य ने राम जन्मभूमि आंदोलन की सफलता का श्रेय अशोक सिंघल और लालकृष्ण आडवाणी को दिया

govindacharya-attributed-the-success-of-ram-janmabhoomi-movement-to-ashok-singhal-and-lk-advani
[email protected] । Nov 9 2019 12:26PM

उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए 1990 के दशक में मंदिर निर्माण के लिये समर्थन जुटाने के उद्देश्य से आडवाणी की रथयात्रा के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक गोविंदाचार्य ने इस फैसले पर “हार्दिक प्रसन्नता” जाहिर की।

नयी दिल्ली। राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शामिल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विचारक के एन गोविंदाचार्य ने इस आंदोलन की सफलता का श्रेय शनिवार को विहिप के दिग्गज नेता दिवंगत अशोक सिंघल और भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी को दिया। उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए 1990 के दशक में मंदिर निर्माण के लिये समर्थन जुटाने के उद्देश्य से आडवाणी की रथयात्रा के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक गोविंदाचार्य ने इस फैसले पर “हार्दिक प्रसन्नता” जाहिर की। 

 

 इसे भी पढ़ें: अयोध्या केस पर फैसला आते ही बोलीं उमा भारती, इस महान कार्य के लिए हमने अपना सर्वस्व दांव पर लगाया

उन्होंने कहा, “मैं बेहद खुश हूं। अब, तीन महीने के अंदर मंदिर निर्माण की योजना तैयार कर ली जाएगी।” गोविंदाचार्य ने कहा कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र हर हाल में बना रहना चाहिए जिससे वह “राम मंदिर” से “राम राज्य” की दिशा में बढ़ सके। यह पूछे जाने पर कि वह राम मंदिर निर्माण के आंदोलन की सफलता का श्रेय किसे देंगे, उन्होंने कहा, “लाखों कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है। आंदोलन के नेतृत्व के लिये, मैं सबसे ज्यादा श्रेय अशोक सिंघल और लालकृष्ण आडवाणी को दूंगा।” सिंघल लंबे समय तक विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे थे और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़