डोभाल ने राजनीतिक बैठक में हिस्सा नहीं लिया: गृह मंत्रालय

अजित डोभाल ने 14 जनवरी को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आयोजित राजनीतिक बैठक में हिस्सा नहीं लिया था बल्कि उस दिन आयोजित नियमित सुरक्षा समीक्षा बैठक में उन्होंने शिरकत की थी।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने 14 जनवरी को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आयोजित राजनीतिक बैठक में हिस्सा नहीं लिया था बल्कि उस दिन आयोजित नियमित सुरक्षा समीक्षा बैठक में उन्होंने शिरकत की थी। यह जानकारी आज गृह मंत्रालय ने दी। दरअसल माकपा ने उनके राजनीतिक बैठक में हिस्सा लेने के आरोप लगाए थे। माकपा की त्रिपुरा इकाई ने सोमवार को चुनाव आयोग से आग्रह किया था कि भाजपा के ‘‘चुनावी बैठक’’ पर गौर करें। इसने आरोप लगाए कि बैठक में डोभाल ने हिस्सा लिया था।
60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 14 मार्च को समाप्त हो रहा है और राज्य में चुनाव होने वाले हैं। गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि इन खबरों की तरफ ध्यान आकर्षित किया गया कि गत रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आयोजित एक राजनीतिक बैठक में अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसने कहा कि गृह मंत्रालय में परम्परा है कि गृह मंत्री रोज सुबह एक नियमित बैठक करते हैं जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की समीक्षा होती है।
मंत्रालय ने बताया कि इन बैठकों में आंतरिक सुरक्षा प्रतिष्ठान के वरिष्ठ सदस्य सम्मिलित होते हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘परम्परा के मुताबिक 14 जनवरी को इस तरह की बैठक गृह मंत्री के आवास पर हुई थी जिसमें एनएसए सहित समूह के नियमित सदस्यों ने हिस्सा लिया था।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘इन अधिकारियों ने गृह मंत्री के आवास पर उस दिन आयोजित किसी अन्य बैठक में हिस्सा नहीं लिया।’’ मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में त्रिपुरा माकपा के सचिव बिजन धर ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने एनएसए को राजनीतिक कार्यों में लगाकर नियमों का उल्लंघन किया है।
अन्य न्यूज़