बेरोजगारों जरा सुन लो ! 2.6 लाख से अधिक रोजगार सृजित होने का अनुमान

govt-depts-to-create-over-2-6-lakh-jobs-between-2019-and-2021
[email protected] । Feb 1 2020 7:33PM

रोजगार के अवसरों की कमी को लेकर विपक्षी दलों की आलोचनाओं के बीच शनिवार को पेश किये गये आम बजट के अनुसार मार्च 2019 से मार्च 2021 तक अनेक सरकारी संस्थाओं में 2.62 लाख से अधिक नौकरियां सृजित होने का अनुमान है।

नयी दिल्ली। रोजगार के अवसरों की कमी को लेकर विपक्षी दलों की आलोचनाओं के बीच शनिवार को पेश किये गये आम बजट के अनुसार मार्च 2019 से मार्च 2021 तक अनेक सरकारी संस्थाओं में 2.62 लाख से अधिक नौकरियां सृजित होने का अनुमान है। इसमें कहा गया कि एक मार्च, 2019 को सरकारी संस्थानों में कर्मचारियों की संख्या 32,62,908 थी जो 2021 में एक मार्च तक 35,25,388 हो जाएगी। इसमें 2,62,480 की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें: अस्वस्थ सीतारमण ने भाषण के दौरान 3 बार पिया था पानी, यहां पढ़ें पूरा भाषण

कांग्रेस और अन्य दल रोजगार के कम अवसरों का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद से खासतौर पर इस तरह के दावे किये जाते रहे हैं। बजट दस्तावेज में केंद्र सरकार के विभागों में 2019 से मार्च 2021 तक संभावित नौकरियों का ब्योरा क्षेत्रवार दिया गया है। उस हिसाब से सर्वाधिक नौकरियां पुलिस में पैदा हो सकती हैं जिनकी संख्या 79,353 आंकी गयी है। रक्षा मंत्रालय (असैन्य) में 22,046 पद सृजित होने का अनुमान है। इसी तरह अन्य विभागों की संभावना भी व्यक्त की गयी है।

इसे भी देखें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़