2जी मामले के फैसले को सरकार उच्च न्यायालय में चुनौती दे: स्वामी

Govt should appeal in HC against 2G case acquittal: Subramanian Swamy

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि केन्द्र सरकार को 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देना चाहिये।

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि केन्द्र सरकार को 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देना चाहिये। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले के याचिकाकर्ताओं में शामिल स्वामी ने आज कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा मामले के सभी आरोपियों को बरी करने के फैसले के खिलाफ सरकार को तत्काल दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील दायर करनी चाहिये।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में आरोपी बनाये गये पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और द्रमुक सांसद कनीमोई सहित सभी आरोपियों को सबूतों के अभाव में आज आरोपमुक्त करार दिया है। स्वामी ने कहा कि सभी आरोपियों को आरोपमुक्त करने के फैसले को सरकार को उच्च न्यायालय में चुनौती देना चाहिये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़