बच्चों और माता-पिता का तनाव कम करने के लिए यह राज्य सरकार चलाएगी जागरूकता कार्यक्रम

depression

केरल में बच्चों, माता-पिता का तनाव कम करने के लिए सरकार जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी।सामान्य शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने राज्य विधानसभा में कहा कि इस संबंध में एक केन्द्रीकृत मॉड्यूल तैयार होने के बाद कक्षा स्तर पर माता-पिता और बच्चों के लिए जागरूकता कक्षाएं चलाई जाएंगी।

तिरुवनंतपुरम।कोविड-19 के कारण एक साल से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद अगले महीने से स्कूल फिर से खोले जा रहे हैं और केरल का शिक्षा विभाग इस संबंध में बच्चों और माता-पिता का तनाव कम करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने की तैयारी कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में विद्यालय जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले में दो गिरफ्तार

सामान्य शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने राज्य विधानसभा में कहा कि इस संबंध में एक केन्द्रीकृत मॉड्यूल तैयार होने के बाद कक्षा स्तर पर माता-पिता और बच्चों के लिए जागरूकता कक्षाएं चलाई जाएंगी। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा, “इस पहल के तहत, शिक्षकों को मॉड्यूल के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा और ऐसे शिक्षक माता-पिता का तनाव कम करने के लिए उन्हें जागरूक करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि स्कूलों के फिर से खुलने के साथ ही शुरुआत में छात्रों के लिए भी कक्षाओं में इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़