पुडुचेरी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब सख्त कदम उठाएगी सरकार

V. Narayanasamy

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम सभी चीजों का ख्याल रखते हुए बैठक में बेहद कठोर कार्य योजना तैयार करेंगे और लोगों को इन दिक्कतों को झेलना होगा।’’

पुडुचेरी। केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि की पृष्ठभूमि में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने शनिवार को कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बेहद कठोर कदम उठाएगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 52 नए मामले आए हैं, जो बहुत ज्यादा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम चीजों को ऐसे ही नहीं छोड़ सकते हैं और रविवार को प्राधिकरण की बैठक में कठोर कदमों को लेकर फैसला होगा।’’ पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के लोग भी पुडुचेरी आ रहे हैं, लेकिन अब हमने उनसे कहा है कि वे केन्द्र शासित प्रदेश से दूरी बनाकर रखें। 

इसे भी पढ़ें: मनरेगा के लिये राशि बढ़ाने पर बोले नारायणसामी, इससे ग्रामीण स्तर पर रोजगार बढ़ाने में मिलेगी मदद 

गौरतलब है कि तमिलनाडु में बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम सभी चीजों का ख्याल रखते हुए बैठक में बेहद कठोर कार्य योजना तैयार करेंगे और लोगों को इन दिक्कतों को झेलना होगा।’’ उन्होंने कहा कि लोगों की मास्क पहनने में आनाकानी और दो गज की दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन नहीं करना चिंता का विषय है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़