जल्द ही ‘ग्राम वस्तव्य’ की शुरूआत सरकारी स्कूलों में होगी: कुमारस्वामी

gram-vastvi-will-be-started-soon-in-government-schools-kumaraswamy

मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल के दौरान 47 ‘ग्राम वस्तव्य’ किये थे। वह 47 घरों में रुके। इस बार उन्होंने सरकारी स्कूलों में ठहरने का निर्णय किया है।’’

बेंगलुरू। कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में जदएस के खराब प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने रविवार को घोषणा की कि वह ‘ग्राम वस्तव्य’ (ग्राम प्रवास) कार्यक्रम फिर से शुरू करेंगे जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों की चुनौतियों का पता चल सके। कुमारस्वामी ने इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल के दौरान ग्रामीणों के साथ संवाद के लिए की थी। उनका उक्त कार्यकाल फरवरी 2006 से अक्टूबर 2007 तक था।

इसे भी पढ़ें: मोदी और शाह ने येदियुरप्पा को दिया सख्त निर्देश, कहा- कर्नाटक सरकार न गिराएं

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘‘ग्राम वस्तव्य लोगों तक पहुंच बनाने, उनकी समस्याएं समझने और सरकार के कामकाज के बारे में जानने का एक तरीका है। जल्द ही ‘ग्राम वस्तव्य’ की शुरूआत सरकारी स्कूलों में होगी।’’ कुमारस्वामी अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल के दौरान अपनी इस पहल के तहत रात ग्रामीणों के घर पर गुजारते थे। हालांकि इस बार उन्होंने सरकारी स्कूलों में ठहरने का निर्णय किया है।

इसे भी पढ़ें: JDS के समर्थन से सरकार गठन नहीं करेगी भाजपा: येदियुरप्पा

मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल के दौरान 47 ‘ग्राम वस्तव्य’ किये थे। वह 47 घरों में रुके। इस बार उन्होंने सरकारी स्कूलों में ठहरने का निर्णय किया है।’’ उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में ठहरने के पीछे विचार वहां की स्थितियों में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि तौर तरीके पर काम किया जा रहा है और कार्यक्रम की जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी। इसकी बहुत अधिक संभावना है कि मुख्यमंत्री ग्राम प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत कोडागू जिले से करेंगे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़