बहादुर बेटी ने किडनैपर से खुद को बचाया,  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,  बहादुरी की हो रही तारीफ

Child safety
अंकित सिंह । Sep 26 2021 9:10PM

नवीन जिंदल ने आगे लिखा कि कैसे इस बेटी के माता-पिता ने इसे समझाया है कि अजनबी पर किसी भी परिस्थिति में भरोसा नहीं करना चाहिए।

आज बेटी दिवस मनाया जा रहा है। बेटी दिवस के मौके पर हर कोई सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से अपना संदेश दे रहा है। इसी कड़ी में भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल ने एक वीडियो साझा किया है। नवीन कुमार जिंदल ने जिस वीडियो को साझा किया है उसमें एक बहादुर बेटी किडनैपर से खुद को कैसे सुरक्षित बचा रही है,  यह साफ साफ दिख रहा है।  वीडियो को साझा करते हुए नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि  इस बेटी और उसके माता-पिता की तारीफ की जानी चाहिए।


नवीन जिंदल ने आगे लिखा कि कैसे इस बेटी के माता-पिता ने इसे समझाया है कि अजनबी  पर किसी भी परिस्थिति में भरोसा नहीं करना चाहिए।  जिस वीडियो को नवीन कुमार जिंदल ने साझा किया है वह इसी महीने का है।  देखने से या किसी सीसीटीवी फुटेज का हिस्सा लग रहा है।  वीडियो में एक किडनैप पर स्कूल के सामने खड़ी छोटी सी छात्र को अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है।  वह लगातार छात्रा को कन्वेंस करने की कोशिश कर रहा है।


बहादुरी की बात तो यह है कि किडनैपर के लाख कोशिशों के बावजूद भी छात्रा उसकी बातों में नहीं आई और वह उसके साथ जाने से लगातार मना करती रही। जब किडनैपर ने छात्रा से जबरदस्ती करने की कोशिश की तो वाह शोर मचाते हुए स्कूल के अंदर चली गई और अपने टीचर को बुला लाई। टीचर के आते ही किडनैपर फरार होता दिखाई दे रहा है। बाद में टीचर कुछ अन्य लोगों को इस घटना के बारे में बताती है और फरार हो रहे किडनैपर को दिखाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़