झारखंड विधानसभा में जीएसटी विधेयक ध्वनिमत से पारित
[email protected] । Apr 27 2017 2:33PM
झारखंड विधानसभा ने आज वस्तु एवं सेवा कर विधेयक 2017 ध्वनिमत से पारित कर दिया। इस वर्ष एक जुलाई से पूरे देश में एक देश एक कर सिद्धांत पर जीएसटी लागू होना है।
रांची। झारखंड विधानसभा ने आज वस्तु एवं सेवा कर विधेयक 2017 ध्वनिमत से पारित कर दिया। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के आलोक में आज झारखंड विधानसभा ने भी एक दिवसीय विशेष सत्र में जीएसटी विधेयक 2017 विपक्ष के सीएनटी-एसपीटी पर किए गए हंगामे के बीच ध्वनिमत से पारित कर दिया। केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार इस वर्ष एक जुलाई से पूरे देश में एक देश एक कर सिद्धांत पर जीएसटी लागू होना है।
इसी को ध्यान में रखते हुए बजट सत्र में लोकसभा से जीएसटी विधेयक पारित किया जा चुका है। अब इसके कानून बनने के लिए देश की आधे से अधिक विधानसभाओं से इसका पारित होना आवश्यक है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़