तस्करी में मदद के लिए जीएसटी, कस्टम अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

gst-case-filed-against-customs-officers-for-help-in-smuggling
[email protected] । May 7 2019 5:51PM

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि डीआरआई अधिकारियों ने 14 अक्टूबर 2018 को छह लोगों द्वारा लाए गए 3.67 करोड़ के 11 किलोग्राम सोना की जब्ती की।

नयी दिल्ली। सीबीआई ने दुबई से पेस्ट के रूप में सोना लाने में तस्करों की मदद के लिए बेंगलुरू के तीन सीमा शुल्क और जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एजेंसी को सूचना मिली थी कि डीआरआई अधिकारियों ने छह अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पकड़ा जिन्होंने कुछ लोगों को तस्करी का सोना सौंपे। एजेंसी ने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला कि पेस्ट के रूप में सोना की तस्करी की गयी। इसे बेल्ट में छिपा कर रखा गया था।

इसे भी पढ़ें: दुर्घटना के शिकार हुए बनगांव से भाजपा उम्मीदवार, सिर में आई चोट

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि डीआरआई अधिकारियों ने 14 अक्टूबर 2018 को छह लोगों द्वारा लाए गए 3.67 करोड़ के 11 किलोग्राम सोना की जब्ती की। एजेंसी ने आरोप लगाया कि पता चला कि तस्करों ने सोना को पाउडर में बदल डाला और इसे कुछ अन्य चीजों के साथ मिक्स कर डाला।

इसे भी पढ़ें: थरूर ने सीतारमण से मुलाकात पर कहा, भारतीय राजनीति में शिष्टाचार एक दुर्लभ गुण

आरोप है कि सेंट्रल टैक्स, जीएसटी के अधीक्षक रजनीश कुमार सरोह, केंपेगौडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड पर तत्कालीन कस्टम इंस्पेक्टर सुदर्शन कुमार, एयर इंटेलिजेंस यूनिट के इंस्पेक्टर कस्टम शिव कुमार मीणा ने इन लोगों को तस्करी का सामान ले जाने में मदद की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़