जीएसटी ने कारोबारी सुगमता बढ़ाने में योगदान दियाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi
ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के पांच साल पूरे होने के मौके पर इसे एक बड़ा कर सुधार बताते हुए कहा कि इसने कारोबारी सुगमता बढ़ाने के साथ ही एक राष्ट्र एक कर की संकल्पना को भी साकार किया।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के पांच साल पूरे होने के मौके पर इसे एक बड़ा कर सुधार बताते हुए कहा कि इसने कारोबारी सुगमता बढ़ाने के साथ ही एक राष्ट्र एक कर की संकल्पना को भी साकार किया। प्रधानमंत्री ने अपने एक ट्वीट में जीएसटी प्रणाली के लागू होने के पांच साल पूरे होने का जिक्र करते हुए कहा, यह एक प्रमुख कर सुधार है जिसने कारोबार करने को सुगम बनाया और एक राष्ट्र, एक कर की संकल्पना को भी साकार किया।

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए केंद्र का मार्गदर्शन लेंगे जयराम ठाकुर, बोले- हैदराबाद में होने वाली भाजपा कार्यकारिणी की बैठक है अहम

एक एकीकृत अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के रूप में जीएसटी को एक जुलाई, 2017 को लागू किया गया था। प्रधानमंत्री ने भारत सरकार के नागरिक संपर्क मंच माइगवइंडिया के एक ट्वीट को भी ‘टैग’ किया जिसमें कहा गया है कि जीएसटी ने नए भारत की आर्थिक संरचना को परिभाषित करने और नागरिकों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़