गुजरात मामला: नीतीश ने कहा, हम लगातार गुजरात के संपर्क में हैं

gujarat-case-nitish-said-we-are-constantly-in-touch-with-gujarat
[email protected] । Oct 9 2018 7:06PM

पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक गुजरात के मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक के लगातार संपर्क में हैं।

 पटना। गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमलों और वहां से बिहार वासियों के वहां से पलायन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक गुजरात के मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक के निरंतर संपर्क में हैं। पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक गुजरात के मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक के लगातार संपर्क में हैं।

उन्होंने कहा कि हमलोगों का आग्रह है कि गुजरात में जो कुछ भी लोगों द्वारा किया गया हो पर वे पूरी मजबूती के साथ वहां रहें। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस को तुरंत अल्पेश ठाकोर जैसे लोगों, जो दूसरे राज्यों के लोगों के प्रति घृणा का भाव फैला रहे हैं अथवा हमला करवा रहे हैं, पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे गुजरात की सरकार से भी आग्रह करेंगे कि अगर जरूरत पड़े तो अल्पेश जैसे लोगों को पकड़कर जेल के अंदर बंद किया जाना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़