Gujarat CID ने फ्रांस से वापस भेजे गए निकारागुआ जाने वाले विमान के 20 यात्रियों से पूछताछ की

France
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

अपर पुलिस महानिदेशक, सीआईडी-अपराध और रेलवे, एस पी राजकुमार ने कहा, ‘‘उन्हें फ्रांस से वापस भेज दिया गया। ऐसी अफवाह थी कि निकारागुआ में उतरने के बाद उन्होंने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की योजना बनाई थी।

निकारागुआ जाने वाले विमान में सवार गुजरात के कम से कम 20 यात्रियों से पुलिस ने राज्य से संचालित एक संदिग्ध अवैध आव्रजन नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ की है। इस विमान को फ्रांस से वापस भेज दिया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात कही।

निकारागुआ जाने वाले विमान एयरबस ए340 को मानव तस्करी के संदेह में चार दिनों के लिए फ्रांस में रोक दिया गया था। इस विमान में 276 यात्री सवार थे। यह विमान 26 दिसंबर की सुबह मुंबई में उतरा।

राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, उन यात्रियों में गुजरात के कम से कम 60 लोग शामिल थे, जो पहले ही राज्य में अपने मूल स्थानों पर पहुंच चुके हैं।

अधिकारी ने कहा कि विभाग यह पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ कर रहा है कि निकारागुआ पहुंचने के बाद क्या उनका अमेरिका में अवैध रूप से घुसने का कोई इरादा था।

अपर पुलिस महानिदेशक, सीआईडी-अपराध और रेलवे, एस पी राजकुमार ने कहा, ‘‘उन्हें फ्रांस से वापस भेज दिया गया। ऐसी अफवाह थी कि निकारागुआ में उतरने के बाद उन्होंने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की योजना बनाई थी।

अपने बयानों में उन्होंने हमें बताया कि वे वहां पर्यटक के रूप में जा रहे थे। हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि उनकी यात्रा के पीछे कौन एजेंट थे।’’ उन्होंने बताया कि वापस आए 60 लोगों में से करीब 20 से एजेंसी पहले ही पूछताछ कर चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़