गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,000 के पार, 25 और मरीजों की हुई मौत

Coronavirus

विभाग ने बताया कि अकेले अहमदाबाद में ही संक्रमितों की संख्या 19,601 पहुंच गई। कुल 15 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर यहां 1,378 हो गया।

अहमदबाद। गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 572 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29,001 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 25 और लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,736 तक पहुंच गई। विभाग ने बताया कि अकेले अहमदाबाद में ही संक्रमितों की संख्या 19,601 पहुंच गई। कुल 15 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर यहां 1,378 हो गया। जिले में कुल 401 मरीजों के संक्रमण से मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अब 14,795 हो गई। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 

विभाग ने बताया कि राज्य में कुल 575 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली और इस खतरनाक वायरस के संक्रमण की चपेट से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 21,096 हो गई है। राज्य में अब 6,169 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने शाम में जारी बुलेटिन में बताया कि कुल 70 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और नाजुक स्थिति में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़