गुजरात: दाहोद में पानी व्यर्थ करने पर लगेगा जुर्माना

gujarat-dahod-will-take-fines-for-futile-water
[email protected] । May 19 2019 4:06PM

दाहोद नगर निकाय के जलापूर्ति समिति के प्रमुख लखन राजगोर ने फोन पर ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि शहर में फिलहाल पेय जल की आपूर्ति एक दिन छोड़कर की जा रही है।

वड़ोदरा। गुजरात में दाहोद शहर के नगर निकाय ने पानी ज़ाया करने वालों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यहां से करीब 160 किलोमीटर दूर स्थित दाहोद पानी की किल्लत का सामना कर रहा है। शहर को जलापूर्ति करने वाले कडाणा बांध और पाटा डूंगरी नहर में जल का स्तर काफी गिरा है।

इसे भी पढ़ें: RBI बोर्ड की बैठक के ब्योरे से सामने आई मोदी सरकार की अक्षमता: चिदंबरम

दाहोद नगर निकाय के जलापूर्ति समिति के प्रमुख लखन राजगोर ने फोन पर ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि शहर में फिलहाल पेय जल की आपूर्ति एक दिन छोड़कर की जा रही है। उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत के मद्देजनर जो लोग पानी को ज़ाया करते हुए पाए जाएंगे, उन पर 250 से 500 रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: SBI में वित्त वर्ष के दौरान फ्रॉड के 1885 केस सामने आए, लगी 7,951 करोड़ की चपत

उन्होंने कहा कि अगर कोई उपभोक्ता पानी व्यर्थ करते हुए दो और तीन बार पकड़ा जाता है तो उसका पानी का कनेक्शन बिना नोटिस के काट दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़