गुजरात: निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने इस्तीफा दिया, भाजपा में लौटेंगे

Dharmendra Singh Vaghela
Creative Common

मैंने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं देश में राम राज्य स्थापित करने के प्रयास में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के हाथों को मजबूत करना चाहता हूं।” वाघेला दो महीने में राज्य विधानसभा की सदस्यता सेइस्तीफा देने वाले तीसरे विधायक हैं। इससे पहले दिसंबर में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक भूपेंद्र भयानी ने और हाल में कांग्रेस विधायक सीजे चावडा ने विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया था।

निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने गुजरात विधानसभा की सदस्यता से बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में लौटेंगे। वडोदरा जिले की वाघोडिया सीट से विधायक वाघेला ने दावा किया है कि उनके इस्तीफे का मकसद देश में राम राज्य स्थापित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों को मजबूत करना है। वाघेला 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने वाले तीन निर्दलीय विधायकों में से एक हैं। वह चुनाव से पहले भाजपा में थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्हें बगावत कर दी थी और निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने भाजपा के अश्विन पटेल को 14 हजार से ज्यादा मतों से हराया था।

एक अधिकारी ने बताया कि वाघेला ने बृहस्पतिवार सुबह गांधीनगर में विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया और इसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने यह कदम लोकसभा चुनाव से पहले उठाया है जो अप्रैल में हो सकते हैं। इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में वाघेला ने कहा कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे और सत्तारूढ़ पार्टी ने उनसे कोई पद या फिर से टिकट देने का वादा नहीं किया है। उन्होंने दावा किया, “ मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से परामर्श करने के बाद यह निर्णय लिया है।

मैंने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं देश में राम राज्य स्थापित करने के प्रयास में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के हाथों को मजबूत करना चाहता हूं।” वाघेला दो महीने में राज्य विधानसभा की सदस्यता सेइस्तीफा देने वाले तीसरे विधायक हैं। इससे पहले दिसंबर में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक भूपेंद्र भयानी ने और हाल में कांग्रेस विधायक सीजे चावडा ने विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़