सीमा पार कर भारत आया पाकिस्तानी गुजरात में गिरफ्तार

gujarat-police-arrests-pakistani-national-in-banaskantha
[email protected] । Aug 1 2018 8:12PM

गुजरात के बनासकांठा जिले के वाव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पालनपुर। गुजरात के बनासकांठा जिले के वाव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वाव पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर एच आई भाटी ने आज बताया कि व्यक्ति ने अपना नाम कोहारा भील (24) बताया है। बीती शाम वह सीमा पर स्थित खम्भा संख्या 995 को पार कर भारतीय सीमा में करीब 20 किलोमीटर अंदर घुस आया।

भाटी ने बताया कि सीमा के निकट एक गांव में मंदिर के पास पहुंचकर उसने लोगों से पानी मांगा। स्थानीय लोगों को आशंका होने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया। भील ने पुलिस को बताया कि वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बादिन जिले का रहने वाला है और सीमा पार करने का उसका मकसद भारत में नौकरी पाना था। भाटी ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, उसकी मां का मतदाता पहचान पत्र और उसके पहचान पत्र की एक प्रति बरामद की। मामले में जांच जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़