गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को जयपुर हवाई अड्डे पर रोका गया

Gujarat''s MLA Jignesh Mawni was stopped at Jaipur airport
[email protected] । Apr 15 2018 5:23PM

उन्होंने बताया कि मेवाणी को नागौर जिला प्रशासन द्वारा उनके वहां प्रवेश पर लगाई गई रोक के आदेश की प्रति उपलब्ध करवा दी गयी है, उसके बाद वे किसी भी स्थान पर यात्रा करने को आजाद है।

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने गुजरात के वडगांम से विधायक जिग्नेश मेवाणी को आज जयपुर के अंतर्राष्टीय हवाई अड्डे पर रोक दिय गया है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कुंवर राष्ट्दीप ने बताया कि मेवाणी आज नागौर के मेड़ता रोड में राज्य स्तरीय डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह में जाने वाले थे, लेकिन नागौर जिला प्रशासन ने उनके प्रवेश पर रोक लगा दी थी, इसलिये उन्हें जयपुर के हवाई अड्डे पर रोका गया है। उन्होंने बताया कि हमनें मेवाणी को जयपुर के अंतर्राष्र्टीय हवाई अड्डे पर रोका है, और उन्हें जयपुर में लगी निषेधाज्ञा के बारे में बता दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मेवाणी को नागौर जिला प्रशासन द्वारा उनके वहां प्रवेश पर लगाई गई रोक के आदेश की प्रति उपलब्ध करवा दी गयी है, उसके बाद वे किसी भी स्थान पर यात्रा करने को आजाद है। मेवाणी को ना तो हिरासत में लिया गया है और न हीं गिरफ्तार किया गया है। हवाई अड्डे पर राके जाने के बाद मेवाणी ने ट्वीट के जरिये बताया कि मेरे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर करवाये जिसमें नागौर जिला प्रशासन द्वारा मेरे प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया था। मैं वंहा भारतीय संविधान और बाबा साहब अंबेडकर के बारे में बातचीत करने जा रहा था।

एक अन्य ट्वीट में मेवाणी ने बताया कि पुलिस ने बताया कि मैं अब जयपुर के आसपास भी नहीं घूम सकता हूं । वापस अहमदाबाद जाने के लिये ये लोग मुझ पर दबाव बना रहे हैं । प्रेस कांफ्रेस तक की अनुमति नहीं है, यह चौकाने वाला है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़