राखी बंपर का पहला इनाम पंजाब पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर के नाम ; इनामी राशी से बच्चों की पढ़ाई का स्वप्न करेगा साकार

Punjab Police

गुरदासपुर जिले के रहने वाले गुरमीत सिंह ने एस.ए.एस. नगर जिले के नयागांव से टिकट खऱीदा था। इनामी राशि लेने के लिए यहाँ स्टेट लॉटरीज़ विभाग को टिकट और ज़रुरी दस्तावेज़ जमा कराने के बाद, विजेता ने कहा कि यह राशि वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर ख़र्च करेगा क्योंकि वह उनको बेहतरीन शिक्षा प्रदान करना चाहता है।

चंडीगढ़ पंजाब पुलिस के सहायक सब-इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने पंजाब स्टेट डियर राखी बंपर 2021 का पहला इनाम जीता है। लॉटरीज़ विभाग ने 26 अगस्त को राखी बंपर के नतीजे ऐलाने थे और 2 करोड़ रुपए का पहला इनाम टिकट नं. बी-946267 पर निकला था।

गुरदासपुर जिले के रहने वाले गुरमीत सिंह ने एस.ए.एस. नगर जिले के नयागांव से टिकट खऱीदा था। इनामी राशि लेने के लिए यहाँ स्टेट लॉटरीज़ विभाग को टिकट और ज़रुरी दस्तावेज़ जमा कराने के बाद, विजेता ने कहा कि यह राशि वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर ख़र्च करेगा क्योंकि वह उनको बेहतरीन शिक्षा प्रदान करना चाहता है।

इसे भी पढ़ें: राणा सोढी द्वारा स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का 2.51 करोड़ और पैरा एशियन खेलों के कांस्य पदक विजेता गुरलाल सिंह का सम्मान

पंजाब राज लॉटरीज़ विभाग के आधिकारियों ने खुशनसीब विजेता को भरोसा दिया कि इनामी राशि जल्द उसके खाते में डाल दी जायेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़