Gurugram : उज्बेकिस्तानी नागरिक से 16 हजार अमेरिकी डॉलर लेकर भागे ‘नकली पुलिसकर्मी’

dollars
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि उनके पासपोर्ट की जांच करने के बाद, उनमें से एक व्यक्ति ने जांच के लिए बोतिर का बैग लिया और उसमें से 16,000 अमेरिकी डॉलर चुपचाप निकाल लिए और बाद में वे कार में बैठकर भाग गए।

 गुरुग्राम के सेक्टर 53 में ‘नकली पुलिसकर्मियों’ का एक गिरोह उज्बेकिस्तान के एक नागरिक से 16,000 अमेरिकी डॉलर लेकर फरार हो गया। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

पुलिस ने कहा कि उज्बेकिस्तान का मूल निवासी सोबिरॉय बोतिर अपने दो भाइयों के साथ आर्टेमिस अस्पताल में गुर्दा प्रतिरोपण कराने के लिए गुरुग्राम में है। बोतिर ने अपने होटल के प्रबंधक मोहित सहरावत के माध्यम से दर्ज करायी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि यह घटना शनिवार रात करीब 9 बजे हुई, जब वह और उसके भाई एक मॉल से अपने होटल लौट रहे थे।

उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि रास्ते में होटल से करीब 100 मीटर पहले उन्हें कार सवार कुछ लोगों ने रोक लिया। बोतिर ने अपनी शिकायत में कहा, कार सवारों ने कहा कि वे पुलिसकर्मी हैं और उन्होंने अपना पहचानपत्र भी दिखाया और हमारे बैग की जांच कराने के लिए कहा।’’

पुलिस ने बताया कि उनके पासपोर्ट की जांच करने के बाद, उनमें से एक व्यक्ति ने जांच के लिए बोतिर का बैग लिया और उसमें से 16,000 अमेरिकी डॉलर चुपचाप निकाल लिए और बाद में वे कार में बैठकर भाग गए।

पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद, रविवार को सेक्टर 53 पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 ए, 419 और 34 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़