गुरुग्राम : चिकित्सा सहायक ने इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगाई, इलाज के दौरान मौत
![dead body dead body](https://images.prabhasakshi.com/2024/12/6/dead-body_large_1039_153.webp)
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 6 2024 10:48AM
पुलिस ने बताया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया, मृतका के परिवार वालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
गुरुग्राम में 21 वर्षीय चिकित्सा सहायक ने एक आवासीय सोसायटी की इमारत की सातवीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार बिहार की मूल निवासी जूली चिकित्सा सहायक के तौर पर काम करती थी और एक बुजुर्ग दंपति की सहायता रही थी, जिनका बेटा विदेश में रहता है। पुलिस ने बताया कि एक दिसंबर को रात करीब 8:30 बजे उसने इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी।
पुलिस ने बताया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया, मृतका के परिवार वालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उसका शव उन्हें सौंप दिया गया है और जांच जारी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़