गुरुपूर्णिमा पर साईंबाबा ट्रस्ट को साढ़े तीन करोड़ का दान
शिरडी के श्री शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) को 18 से 20 जुलाई तक मनाए गए तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा पर्व के दौरान भक्तों से साढ़े तीन करोड़ रूपये का दान मिला।
शिरडी। शिरडी के श्री शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) को 18 से 20 जुलाई तक मनाए गए तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा पर्व के दौरान भक्तों से साढ़े तीन करोड़ रूपये का दान मिला। एसएसएसटी के कार्यकारी अधिकारी बाजीराव शिंदे के मुताबिक, पिछले साल के गुरुपूर्णिमा पर्व की तुलना में एसएसएसटी को इस वर्ष 36 लाख रूपये से ज्यादा दान मिला।
उन्होंने कहा कि यहां के प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर के विभिन्न नकद दान पात्रों से 2.61 करोड़ रूपये प्राप्त हुए जबकि दान काउंटरों में 83 लाख रूपये का दान आया। एसएसएसटी ने पर्व के दौरान गुरुदक्षिणा के तौर पर सोने के गहने के रूप में नौ लाख अर्जित किए जबकि चांदी के गहनों के जरिए 90,000 रूपये प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि दान के रूप में 19 देशों से विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई है। भारतीय रूपये में इन मुद्राओं का मूल्य 20 लाख रूपये है।
शिंदे ने कहा कि ऑनलाइन दान 13 बैंकों में आया लेकिन उसका आंकड़ा अभी उपलब्ध नहीं है। आज तक, एसएसएसटी की विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में सावधि जमा कुल 1,650 करोड़ रूपये है। इसके अलावा इसके खजाने में 350 किलोग्राम सोना और चार टन चांदी है।
अन्य न्यूज़