ज्ञानवापी शिवलिंग विवाद: विवादित पोस्ट करने वाले DU के प्रोफेसर को मिली जमानत

DU professor
ANI
अभिनय आकाश । May 21 2022 7:57PM

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को ज्ञानवापी मस्जिद मामले में किए गए विवादित पोस्ट को लेकर जमानत दे दी है।प्रोफेसर के वकील ने कहा कि हम उनकी जमानत याचिका दायर कर रहे हैं। वह अपराधी नहीं है और भागेगा नहीं।

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को ज्ञानवापी मस्जिद मामले में किए गए विवादित पोस्ट को लेकर जमानत दे दी है। पुलिस के अनुसार, प्रोफेसर रतन लाल ने वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर पाए गए एक 'शिवलिंग' के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्हें 21 मई शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ मलिक के सामने पेश किया गया। प्रोफेसर लाल ने जमानत और सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली की अदालत का दरवाजा खटखटाया था। प्रोफेसर 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है।

इसे भी पढ़ें: UP के कानपुर में चला बाबा का बुलडोजर, गैंगस्टर पप्पू स्मार्ट के साम्राज्य को किया जमींदोज

प्रोफेसर के वकील ने कहा कि हम उनकी जमानत याचिका दायर कर रहे हैं। वह अपराधी नहीं है और भागेगा नहीं। पुलिस ने उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया या शिकायत का जवाब देने का मौका नहीं दिया। अपराध जमानती हैं। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने रतन लाल की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया है। पुलिस ने कहा कि मामला गंभीर है क्योंकि सोशल मीडिया पोस्ट का समाज पर बहुत प्रभाव पड़ता है। 

इसे भी पढ़ें: योगी बोले- नकारात्मकता कभी किसी जनप्रतिनिधि को आगे नहीं बढ़ा सकती, जनता सब जानती है

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल को वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग पाए जाने के दावों पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस के मुताबिक एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल को भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (धर्म, जाति, जन्मस्थान, निवास, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य फैलाने) और 295ए (धर्म का अपमान कर किसी वर्ग की धार्मिक भावना को जानबूझकर आहत करना) के तहत साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया। वकील विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा कि रतन लाल ने हाल ही में ‘शिवलिंग’ पर एक अपमानजनक और उकसाने वाला ट्वीट किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़