गुजरात के कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र में हथगोला मिला
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 8 2024 9:15AM
पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने बताया कि यह जानकारी तब मिली जब माल की छंटाई की जा रही थी। उन्होंने कहा, हथगोला विस्फोट योग्य नहीं है और प्राथमिक तौर पर ऐसा लगता है कि यह अमेरिकी सेना का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुजरात के कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में एक अपशिष्ट कपड़ा इकाई द्वारा आयातित सामान में शनिवार को एक हथगोला पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी के अनुसार माना जाता है कि इस हथगोले का इस्तेमाल संभवतः अमेरिकी सशस्त्र बल करते हैं।
यह विस्फोट योग्य नहीं है कच्छ (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने बताया कि यह जानकारी तब मिली जब माल की छंटाई की जा रही थी। उन्होंने कहा, हथगोला विस्फोट योग्य नहीं है और प्राथमिक तौर पर ऐसा लगता है कि यह अमेरिकी सेना का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़