मोदी को नेहरू के योगदान की याद अमेरिका में दिलाए जाने से खुशी हुई: रमेश
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘‘मोदीजी के लिए ये बिल्कुल अप्रत्याशित था। नेहरू जी और गांधी जी की उपलब्धियों का जिक्र होते समय उनके हाव-भाव देखने लायक थे।’’
नयी दिल्ली। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में बहुमत पक्ष के नेता स्टेनी एच होएर की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नजरिए का उल्लेख करने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेहरू के योगदान की याद अमेरिका में दिलाई गई। रमेश ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मुझे उस समय की याद आ रही है जब कुछ साल पहले लालकृष्ण आडवाणी ने न्यूयॉर्क में दिए अपने भाषण में नेहरू की सराहना की थी। वाजपेयी द्वारा नेहरू को याद करना भी शानदार था। जाने कहां गए वो दिन...।’’उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी हुई कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के बहुमत पक्ष के नेता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को नेहरू के योगदान की याद अमेरिका में दिलाई गई।’’
I recall LK Advani praising Nehru in a speech in New York some years ago. Vajpayee's tribute to Nehru is a masterpiece. Jaane Kahan Gaye Woh Din...
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 23, 2019
I'm glad that PM Modi was reminded of the contributions of Nehru by the House Majority Leader in Houston.https://t.co/yHWMkS2FNT
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘‘मोदीजी के लिए ये बिल्कुल अप्रत्याशित था। नेहरू जी और गांधी जी की उपलब्धियों का जिक्र होते समय उनके हाव-भाव देखने लायक थे।’’ गौरतलब है कि होएर ने रविवार को ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका की तरह भारत ने अपनी प्राचीन परंपराओं को गांधी के सबक और नेहरू के नजरिए के माध्यम से खुद को एक सुरक्षित लोकतंत्र बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश हैं जहां बहुलतावाद और प्रत्येक भारतीय के मानवाधिकार सुरक्षित हैं।
अन्य न्यूज़