हार्दिक ने उप-मुख्यमंत्री को विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने को कहा

Hardik to Nitin Patel: Join Congress with 10 BJP MLAs for a 'suitable position

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल द्वारा उनको दिए गए विभागों पर कथित तौर पर नाराजगी जताए जाने को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने उनसे अपील की है कि वह 10 पार्टी विधायकों के साथ भाजपा छोड़ दें और एक ''''उपयुक्त” पद के लिए कांग्रेस में शामिल हो जाएं।

अहमदाबाद। गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल द्वारा उनको दिए गए विभागों पर कथित तौर पर नाराजगी जताए जाने को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने उनसे अपील की है कि वह 10 पार्टी विधायकों के साथ भाजपा छोड़ दें और एक 'उपयुक्त” पद के लिए कांग्रेस में शामिल हो जाएं। हार्दिक ने कहा कि नितिन पटेल जैसे एक “अनुभवी नेता” को भाजपा द्वारा “दरकिनार” कर दिया गया है और “27 साल तक कड़ी मेहनत” करने के बाद भी उन्हें “सम्मान नहीं दिया गया।”

पाटीदार नेता ने कहा कि अगर उप-मुख्यमंत्री भाजपा छोड़ने के लिए तैयार हैं तो वह कांग्रेस से बात कर अपने लिए उचित पद की मांग कर सकते हैं।पद की शपथ लेने के कई दिन बाद भी नितिन पटेल ने उनको आवंटित किए गए विभागों का कार्यभार नहीं संभाला है। इस संबंध में भाजपा के एक सूत्र ने कहा है कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व द्वारा दिए गए विभागों को लेकर नाराजगी जताई है।

संवादाताओं से हार्दिक पटेल ने कहा, “एक दिग्गज नेता की तरह, नितिन भाई (पटेल) ने भाजपा को सत्ता में रखने के लिए 27 साल तक कड़ी मेहनत की है। समुदाय के सदस्यों को यह समझने की जरूरत है कि ऐसे राजनेताओं को हाशिए पर रखा जा रहा है। मैं कोई सुझाव नहीं दे रहा लेकिन उनसे कह रहा हूं कि वह चिंतन करें कि इतनी मेहनत के बाद भी उन्हें सम्मान क्यों नहीं दिया जा रहा है।” उन्होंने कहा, “मैं नितिन भाई से आग्रह करता हूं कि वह हमसे जुड़ें और हम साथ मिलकर घमंडी लोगों (भाजपा के) के खिलाफ लड़ेंगे। हम कोशिश करेंगे कि गुजरात को सुशासन देखने को मिले।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़