PM मोदी के 'कोवैक्सीन' लगवाने पर बोले हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री ने देश को दिया स्पष्ट संदेश, खत्म होगा दुष्प्रचार

Harsh Vardhan
अभिनय आकाश । Mar 1 2021 3:00PM

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन के बारे में संदेह न रखें। इसके साइड इफेक्ट नहीं के बराबर हैं। वैक्सीनेशन के कारण अभी तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। वैक्सीनेशन के कुछ दिन बाद कोई मौत हुई है तो उसे आप वैक्सीनेशन से नहीं जोड़ सकते क्योंकि हर मौत की जांच वैज्ञानिक दृष्टि से की गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पीएम मोदी के कोवैक्सीन लगवाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को बहुत स्पष्ट संदेश दे दिया है। अब इससे संबंधित हर तरह का दुष्प्रचार खत्म हो जाएगा। मैं आज अपनी बुकिंग करूंगा और कल मेरी वैक्सीन लेने की योजना है। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन के बारे में संदेह न रखें। इसके साइड इफेक्ट नहीं के बराबर हैं। वैक्सीनेशन के कारण अभी तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। वैक्सीनेशन के कुछ दिन बाद कोई मौत हुई है तो उसे आप वैक्सीनेशन से नहीं जोड़ सकते क्योंकि हर मौत की जांच वैज्ञानिक दृष्टि से की गई  है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में NDA सरकार ने पूरा किया अपना चुनावी वादा, निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन मुफ्त

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आज सुबह-सुबह एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। पीएम मोदी को भारत बायोटिक की कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। पीएम मोदी के कोवैक्सीन लगवाने के बाद भारत बायोटेक ने बयान जारी करके कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए पीएम मोदी की प्रतिबद्धता से हम सभी प्रेरित हैं। हम सब कोरोना के खिलाफ लड़ेंगे और विजयी होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़