सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मिले हरियाणा के CM, परिवार को दी सांत्वना

Haryana CM

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को इस मामले में पटना पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह से फरीदाबाद में मुलाकात की और कहा कि उनके परिवार को न्याय मिलेगा क्योंकि सीबीआई अब उनकी मौत की जांच कर रही है। राजपूत की बहन रानी सिंह भी वहां मौजूद थीं। उनके पति ओ पी सिंह फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त हैं। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने बताया कि खट्टर ने 10-15 मिनट तक राजपूत के परिवार से मुलाकात की। 34 साल के सुशांत 14 जून को अपने मुंबई आवास पर मृत पाए गए थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को इस मामले में पटना पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि पटना में रहने वाले राजपूत के 74 वर्षीय पिता के के सिंह ने 25 जुलाई को पटना पुलिस के पास रिया चक्रवर्ती, उनकी मां संध्या चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उसके साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़