हरियाणा कांग्रेस विधायक दल ने नया नेता चुनने के लिए सोनिया गांधी को अधिकृत किया

haryana-congress-legislature-party-authorizes-sonia-gandhi-to-choose-new-leader
[email protected] । Nov 1 2019 7:31PM

हरियाणा विधानसभा के लिए निर्वाचित कांग्रेस विधायकों की शुक्रवार को बैठक हुई। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नया नेता चुनने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया।

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के लिए निर्वाचित कांग्रेस विधायकों की शुक्रवार को बैठक हुई। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नया नेता चुनने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया। सूत्रों ने बताया कि यहां पार्टी कार्यालय में हुई सीएलपी की बैठक में विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व सीएलपी नेता किरण चौधरी का नाम प्रस्तावित किया जिसे लेकर दोनों गुटों में खींचतान शुरू हो गयी।  उन्होंने बताया कि 25 विधायकों ने हुड्डा का समर्थन किया जबकि छह विधायक किरण को सीएलपी नेता बनाने के पक्ष में थे।  बैठक में हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा भी शामिल हुई।  गौरतलब है कि 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 31 विधायक चुनकर आए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़