Haryana Elections: सीएम नायब सैनी का आरोप, कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के विकास को रोका है

Nayab Saini
ANI
अंकित सिंह । Aug 31 2024 4:07PM

नायब सैनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा का विकास रोक दिया। उन्होंने कहा कि मुझे 51 दिनों तक हरियाणा की जनता की सेवा करने का मौका मिला और सरकार ने हरियाणा के विकास और कल्याण के लिए 126 फैसले लिए।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। इन सब के बीच हरियाणा के सीएम और भाजपा नेता नायब सिंह सैनी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जब से मुझे हरियाणा के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है, हमने लगातार हरियाणा के विकास के लिए काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा का विकास रोक दिया। उन्होंने कहा कि मुझे 51 दिनों तक हरियाणा की जनता की सेवा करने का मौका मिला और सरकार ने हरियाणा के विकास और कल्याण के लिए 126 फैसले लिए। 

इसे भी पढ़ें: 32 संगठनों के 320 प्रतिनिधि, लोकसभा चुनाव में जो हुआ, फिर न हो, RSS की 3 दिवसीय समन्वय बैठक में बनेगा नया प्लान

सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह भ्रम फैला रही है कि भाजपा सरकार ने हरियाणा के विकास के लिए कुछ नहीं किया। वहीं, भाजपा की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरूक्षेत्र की लडवा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। करनाल में रोडशो से इतर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सैनी ने कहा कि मैं करनाल से भी चुनाव लड़ूंगा, आप चिंतिंत क्यों हैं। जब सैनी से पूछा गया कि क्या वह दो सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे तो मुख्यमंत्री ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि मैं करनाल से चुनाव लडूंगा।

इसे भी पढ़ें: Haryana Assembly Elections | उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने की अहम चर्चा

एक अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के वास्ते सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा रविवार तक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किये जाने की संभावना है। दिन में बडौली से दिल्ली में जब पूछा गया था कि मुख्यमंत्री कहां से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री साहब लडवा से चुनाव लड़ेंगे।’’ सैनी फिलहाल करनाल सीट से हरियाणा विधानसभा के सदस्य हैं। उससे पहले वह 2019 से 2024 तक कुरूक्षेत्र से सांसद थे। दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में बड़ौली ने हालांकि इस सवाल का जवाब नहीं दिया था कि क्या सैनी करनाल से भी चुनाव लड़ेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़