Haryana elections: उचाना कलां से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला, JJP ने जारी की पहली सूची, लिस्ट में आजाद पार्टी के चार नाम
जेजेपी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 20 सीटों को अपने नए सहयोगी के लिए छोड़ देगी ताकि दलितों को जाट-प्रभुत्व वाली पार्टी की ओर आकर्षित किया जा सके। हरियाणा की आबादी में लगभग 21 प्रतिशत दलित हैं।
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) गठबंधन ने बुधवार को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला उचाना कलां निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। आजाद समाज पार्टी ने 19 में से चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। इससे पहले चुनावी राज्य हरियाणा में दलित वोटों की लड़ाई ने उस समय एक और मोड़ ले लिया जब दुष्यन्त चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी ने चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के साथ चुनावी गठबंधन की घोषणा की थी।
इसे भी पढ़ें: Haryana Election: गठबंधन में कहां फंस रहा पेंच, Congress से कितनी सीटें चाहती है AAP?
जेजेपी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 20 सीटों को अपने नए सहयोगी के लिए छोड़ देगी ताकि दलितों को जाट-प्रभुत्व वाली पार्टी की ओर आकर्षित किया जा सके। हरियाणा की आबादी में लगभग 21 प्रतिशत दलित हैं। इनेलो, जो कि चौटाला परिवार के विभाजन से पहले जेजेपी की मूल पार्टी थी, पहले ही मायावती के नेतृत्व वाली बसपा के साथ गठबंधन कर चुकी है। दुष्यन्त ने चन्द्रशेखर की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''किसानों और मजदूरों का एक साथ आना हरियाणा के बेहतर भविष्य के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।''
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट? राहुल गांधी के साथ की मुलाकात
जजपा अक्टूबर 2019 से मार्च 2024 तक चार साल से अधिक समय तक हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में थी।इसके बाद भाजपा ने जजपा के साथ संबंध तोड़ लिए थे। चौटाला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ किसानों और मजदूरों का एकजुट होना हरियाणा के बेहतर भविष्य के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा। ’’ चंद्रशेखर ने कहा कि वे किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के मुद्दे उठाना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद आजाद ने कहा, ‘‘ आने वाले दिनों में हरियाणा में किसानों और मजदूरों के मुद्दों को उठाने के लिए और अधिक लोग हमारे साथ जुड़ेंगे।’’
अन्य न्यूज़