हरियाणा सरकार संगीन अपराधों के जल्द निपटान के लिए योजना शुरू करेगी

Haryana government to launch plan for early disposal of bogus crimes
[email protected] । Jul 19 2018 7:44PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने जघन्य अपराधों की पहचान कर तेजी से उनका निपटान करने के लिए उचित कदम उठाने के वास्ते एक योजना को मंजूरी दे दी।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने जघन्य अपराधों की पहचान कर तेजी से उनका निपटान करने के लिए उचित कदम उठाने के वास्ते एक योजना को मंजूरी दे दी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ‘आइडेंटिफाइड क्राइम स्कीम’ के तहत राज्य और जिला स्तरीय समितियां गठित होंगी जिनकी अध्यक्षता क्रमश: अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं उपायुक्त करेंगे।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार डकैती, हत्या, आतंकवादी गतिविधियों, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, बच्चियों से बलात्कार और अपहरण जैसे संगीन और सनसनीखेज अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कड़े प्रयास कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय समितियों की बैठक महीने के पहले मंगलवार को होगी। यह समिति अपने जिले में एक महीने के दौरान जघन्य और सनसनीखेज अपराधों की पहचान करेगी और राज्य स्तरीय समिति को सिफारिशें भेजेगी जो इसके ‘शिनाख्ती अपराध’की सूची में शामिल करने पर फैसला करेगी।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय समिति विभिन्न मामलों की प्रगति की समीक्षा करेगी और जांच या सुनवाई में आ रही रूकावटों को दूर करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाएगी। यह विभिन्न जिलों से रिपोर्ट होने वाले मामलों की संख्या की भी समीक्षा करेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि संगीन और सनसनीखेज अपराधों का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए कड़ी नजर रखने की जरूरत है ताकि न्याय हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़