हरियाणा में कोरोना के सर्वाधिक 1,397 नए मामले, मृतक संख्या 634 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 27 2020 7:25AM
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक फरीदाबाद, पानीपत और फतेहाबाद में दो-दो जबकि कुरुक्षेत्र, भिवानी, झज्जर, करनाल और अंबाला में एक-एक मरीज की मौत हो गयी।
चंडीगढ़। हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 1,397 नए मामले आए तथा 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 634 हो गयी। पिछले 15 दिनों से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में अब तक 58,005 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक फरीदाबाद, पानीपत और फतेहाबाद में दो-दो जबकि कुरुक्षेत्र, भिवानी, झज्जर, करनाल और अंबाला में एक-एक मरीज की मौत हो गयी।
बुलेटिन के अनुसार पंचकुला (172), हिसार (139), गुरुग्राम (126), फरीदाबाद (111), करनाल (99), पानीपत (92), सोनीपत (91) और कैथल (78) में संक्रमण के नए मामले सामने आए। राज्य में वर्तमान में 9,758 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 47,613 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में बुधवार को ठीक होने की दर 82.08 प्रतिशत हो गयी।1,397 new COVID-19 cases and 11 deaths reported in Haryana today, taking total cases to 58,005 including 47,613 recoveries and 634 deaths: State Health Department pic.twitter.com/NWhVDzHOt4
— ANI (@ANI) August 26, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़