हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लगवाया Covaxin का पहला टीका

Anil Vij

भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के तीसरे चरण का परीक्षण राज्य में शुक्रवार से आरंभ हुआ। इसमें, भाजपा के 67 वर्षीय नेता को अंबाला कैंट के सिविल हॉस्पिटल में परीक्षण खुराक दी गई। विज ने कहा कि टीके के तीसरे चरण के परीक्षण में स्वेच्छा से इसकी खुराक लेने वाले वह देश के पहले व्यक्ति हैं।

अंबाला। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को शुक्रवार को यहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वदेश विकसित संभावित टीके कोवैक्सिन की परीक्षण खुराक (ट्रायल डोज) दी गई। टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए स्वैच्छिक रूप से आगे आने वाले वह राज्य के पहले व्यक्ति हैं। भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के तीसरे चरण का परीक्षण राज्य में शुक्रवार से आरंभ हुआ। इसमें, भाजपा के 67 वर्षीय नेता को अंबाला कैंट के सिविल हॉस्पिटल में परीक्षण खुराक दी गई। विज ने कहा कि टीके के तीसरे चरण के परीक्षण में स्वेच्छा से इसकी खुराक लेने वाले वह देश के पहले व्यक्ति हैं। ऐसा बताया जाता है कि विज किसी भी राज्य सरकार के ऐसे पहले कैबिनेट मंत्री हैं जो स्वेच्छा से कोविड-19 के संभावित टीके की परीक्षण खुराक लेने के लिए सामने आए हैं। अंबाला कैंट से विधायक विज ने बुधवार को कहा था कि कोवैक्सिन के तीसरे चरण का परीक्षण राज्य में 20 नवंबर से शुरू होगा और उन्हें इसकी खुराक लेने की पेशकश की गई है। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम घोषित

कोवैक्सिन नामक इस संभावित टीके का विकास भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर किया है। कोवैक्सिन का मानव पर परीक्षण इस साल जुलाई में रोहतक के पीजीआईएमएस में शुरू हुआ। विज को टीके की खुराक दिए जाने के वक्त पीजीआईएमएस, रोहतक के कुलपति ओ. पी. कालरा और ध्रुव चौधरी सहित कई डॉक्टरों की टीम वहां मौजूद थी। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि विज को कोवैक्सिन की खुराक सफलतापूर्वक दी गई। हालांकि, इससे पहले अस्पताल में मंत्री की कुछ जांचें करवाई गई थीं और टीका लगाने से पहले उन्हें कुछ समय तक निगरानी में रखा गया था। हालांकि बाद में उन्होंने चंडीगढ़ में अपने कार्यालय में काम भी किया। यह पूछने पर कि क्या टीके का खुराक लेते हुए उन्हें डर भी लगा, विज ने पीटीआई-से कहा, ‘‘डर क्या होता है।’’ विज ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार और शुभचिंतकों से कहा कि अगर दूसरे लोग टीके का परीक्षण अपने ऊपर करवा सकते हैं, तो वह ऐसा क्यों नहीं कर सकते।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़