हरियाणा: पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद तीन अपराधी गिरफ्तार

police
ANI

वाहनों की जांच के दौरान, अधिकारियों ने एक मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया, लेकिन तीनों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी घायल हो गए।

करनाल जिले के घरौंदा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस की कार्रवाई में दो आरोपी घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी काला राणा गिरोह के हैं और कथित तौर पर एक कमीशन एजेंट से रंगदारी मांग रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि गिरोह के तीन सदस्यों के मोटरसाइकिल से घरौंदा इलाके में आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने शनिवार को गढ़ी मुल्तान गांव के पास एक जांच चौकी स्थापित की।

वाहनों की जांच के दौरान, अधिकारियों ने एक मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया, लेकिन तीनों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़