हसन अली पीएमएलए मामला: ईडी ने मुंबई में तलाशी ली

Hasan Ali PMLA case: ED conducts searches in Mumbai
[email protected] । Aug 10 2017 4:46PM

ईडी ने धनशोधन जांच के सिलसिले में आज पुणे स्थित घोड़ा व्यापारी हसन अली खान और अन्य के खिलाफ यहां कुछ ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।

मुंबई। ईडी ने धनशोधन जांच के सिलसिले में आज पुणे स्थित घोड़ा व्यापारी हसन अली खान और अन्य के खिलाफ यहां कुछ ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अभियान में शामिल अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने आज सुबह यहां कम से कम चार स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और वह धनशोधन रोकथाम निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई कर रही हैं।

एजेंसी ने खान और उनके कुछ कथित सहयोगियों के खिलाफ 2011 में धनशोधन के मामले में आपराधिक आरोप लगाए थे और इस जांच के सिलसिले में पिछले साल एक दर्जन से अधिक परिसरों पर छापेमारी भी की थी। ईडी की खान और उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ की गयी पहली कार्रवाई के करीब छह सालों के अंतराल के बाद यह कार्रवाई की गयी है। केन्द्रीय जांच एजेंसी फिर से मामले को खोलना चाहती है और मामले में अतिरिक्त साक्ष्यों को जोड़ना चाहती है। धनशोधन विरोधी आरोपों के अन्तर्गत जेल में रहने वाले खान को अगस्त 2015 में जमानत मिली थी। सीबीआई ने भी इस साल की शुरूआत में कथित आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर खान और अन्य के खिलाफ एक मामला दायर किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़