क्या राहुल ने पाक के साथ मिलकर मोदी के खिलाफ ‘महागठबंधन’ बनाया है: शाह

have-rahul-made-a-great-alliance-against-modi-along-with-pakistan-shah
[email protected] । Sep 23 2018 10:26AM

हुसैन ने राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राफेल सौदे को लेकर राहुल के ट्विट को टैग किया जिसमें ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ भाजपा नीत अभियान’’ की व्याख्या की गई।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आश्चर्य जताया कि क्या उन्होंने पाकिस्तान के साथ ‘‘महागठबंधन’’ बना लिया है क्योंकि दोनों ‘‘मोदी हटाओ’’ कह रहे हैं। शाह ने पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन के ट्विट का प्रयोग कर राहुल पर निशाना साधा।

हुसैन ने राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राफेल सौदे को लेकर राहुल के ट्विट को टैग किया जिसमें ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ भाजपा नीत अभियान’’ की व्याख्या की गई। शाह ने ट्विट किया, ‘‘राहुल गांधी कहते हैं कि ‘मोदी हटाओ।’ पाकिस्तान कहता है कि ‘मोदी हटाओ।’ अब पाकिस्तान भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के आधारहीन आरोपों का समर्थन करता है। क्या कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय महागठबंधन बना रही है?’’ 

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने हैशटैग #नापाककांग्रेस का इस्तेमाल किया। राफेल लड़ाकू विमान में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखा शब्दयुद्ध जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़