प्रधानमंत्री बनने के कई प्रस्ताव मिल चुके हैं: गडकरी

Nitin Gadkari
ANI

गडकरी ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में यह बयान उस समय दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी उस टिप्पणी के बारे में विस्तार से बता सकते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि एक विपक्षी पार्टी के नेता ने प्रधानमंत्री पद संभालने पर समर्थन की पेशकश की थी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में कई बार प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव मिल चुका है। गडकरी ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में यह बयान उस समय दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी उस टिप्पणी के बारे में विस्तार से बता सकते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि एक विपक्षी पार्टी के नेता ने प्रधानमंत्री पद संभालने पर समर्थन की पेशकश की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस तरह का प्रस्ताव कई बार मिला है, लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में भी।’’ क्या गडकरी को जून में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव मिला था, इस सवाल को टालते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह मीडिया कर्मियों पर छोड़ रहे हैं कि इसका मतलब निकालते रहें। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करूंगा। प्रस्ताव स्वीकार करने का सवाल ही नहीं था। और प्रधानमंत्री बनना मेरा लक्ष्य नहीं है....।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़