कुमारस्वामी ने खोला एक और राज, बताया कैसे बने वह मुख्यमंत्री
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा कि वह भगवान अयप्पा के भक्त हैं और भगवान के आशीर्वाद से ही वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने।
कोच्चि। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा कि वह भगवान अयप्पा के भक्त हैं और भगवान के आशीर्वाद से ही वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने जनता दल (एस) की राज्य समिति की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘भगवान अयप्पा स्वामी के आशीर्वाद से ही मैं कर्नाटक का मुख्यमंत्री बना।’ सबरीमाला के अपने पुराने दौरे को याद करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि उनका मानना है कि 2006 में भी वह भगवान अयप्पा के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री बने। कार्यक्रम में जद (एस) के राष्ट्रीय महासचिव दानिश अली और केरल में पार्टी के नेताओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले कुमारस्वामी ने कहा था कि वह राज्य के शीर्ष पद पर खुश नहीं हैं और भगवान शिव के विषकंठ की तरह जहर पी रहे हैं। बीते 12 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और जेडीएस एक-दूसरे के खिलाफ जमकर लड़े थे, लेकिन जब चुनाव परिणामों में खंडित जनादेश मिला तो दोनों ने मिलकर सरकार बना ली।
अन्य न्यूज़