व्यक्ति में आत्मविश्वास आने पर वह हर कदम पर विजयी होगा: कलराज मिश्र

Kalraj Mishra

मिश्र बृहस्पतिवार को वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘शिक्षा में मानवीय मूल्यों का समावेश’ विषय पर कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए यह कहा।

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिक्षा ने यदि किसी व्यक्ति के आत्मविश्वास को जगा दिया तो उस व्यक्ति को जीवन में हर कदम पर जीत मिलेगी। मिश्र बृहस्पतिवार को वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘शिक्षा में मानवीय मूल्यों का समावेश’ विषय पर कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए यह कहा।

उन्होंने कहा कि युवा पीढी को राष्ट्र के विकास के लिए तैयार करना है और इसके लिए युवाओं को मानवीय मूल्यों की शिक्षा देना आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘‘ मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने से ही व्यक्ति में आत्मविश्वास पैदा होता है और आत्मविश्वास ही कोविड-19 जैसी महामारी को मात दे सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़