कपिल मुनि मंदिर के प्रमुख पुजारी ने सीएए की निंदा की

head-priest-of-the-kapil-muni-temple-condemned-the-caa
[email protected] । Jan 7 2020 1:26PM

सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन पर कपिल मुनि मंदिर के प्रमुख पुजारी ने कहा, ‘‘ (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी और (गृह मंत्री) अमित शाह इसका जवाब दे सकते हैं।’’ वार्षिक गंगा मेले के दौरान उन्होंने कहा कि किसी पर्यटक के साथ उसके धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता।

गंगा सागर। कपिल मुनि मंदिर के महंत ज्ञान दास ने विवादित संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) की यह कहते हुए आलोचना की कि ‘‘मानवता ही धर्म है’’। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के गंगा सागर स्थित मंदिर के मुख्य पुजारी ने पत्रकारों से कहा कि धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ आप भगवान की अलग-अलग तरह से प्रार्थना करते हैं लेकिन मानवता ही धर्म है।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के शाहीन बाग में CAAऔर NRC के खिलाफ प्रदर्शनों में गूंजे आजादी के नारे

सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ‘‘ (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी और (गृह मंत्री) अमित शाह इसका जवाब दे सकते हैं।’’ वार्षिक गंगा मेले के दौरान उन्होंने कहा कि किसी पर्यटक के साथ उसके धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता। दास ने कहा, ‘‘ मेले में हिंदू, मुस्लिम, ईसाइयों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाता।’’ दास ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘वीरांगना’ बताते हुए कहा कि वह मानवता के लिए काम कर रही हैं। बनर्जी कल सोमवार को मंदिर के दर्शन करने पहुंची थी। दास ने कहा, ‘‘ क्या यहां सिर्फ हिन्दुओं के लिए विकास किया जा रहा है? यह सबके लिए है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़