स्वास्थ्य मंत्री ने AIIMS और केंद्र सरकार के अस्पतालों को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार के महत्व का प्रदर्शन करने को कहा

Health Minister

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक हर्षवर्धन ने कहा कि उत्सवों के मौसम और सर्दी की वजह से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अगामी ढाई महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे कोविड-19 से बचने के लिए अपनाए जाने वाले उपयुक्त व्यवहार में ढिलाई नहीं बरतें।

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सभी एम्स और केंद्र सरकार के अस्पतालों के प्रमुखों से कहा है कि कोविड-19 से बचाव के लिए उचित व्यवहार के महत्व का प्रदर्शन करने के लिए वे नेतृत्व करें, जो आ रहे उत्सवों के मौसम व सर्दियों के दौरान देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में ‘सामाजिक टीके’ की तरह कम करेगा। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय राजदूत ने अमेरिकी वित्त मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के साथ द्विपक्षीय मामलों पर की चर्चा

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक हर्षवर्धन ने कहा कि उत्सवों के मौसम और सर्दी की वजह से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अगामी ढाई महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे कोविड-19 से बचने के लिए अपनाए जाने वाले उपयुक्त व्यवहार में ढिलाई नहीं बरतें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। बयान के मुताबिक लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए उचित व्यवहार अपनाने के लिए चलाए जा रहे ‘जन आंदोलन’ की गतिविधियों की समीक्षा के लिए हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सभी एम्स और केंद्र सरकार के अस्पतालों के प्रमुखों के साथ बैठक की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़