कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंची नंदीग्राम की लड़ाई, ममता की याचिका पर सुनवाई 24 जून तक टली

Mamata
अंकित सिंह । Jun 18 2021 12:08PM

नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी से हार के बाद ममता बनर्जी ने कोलकाता उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है। शुभेंदु ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी को 1900 आसपास के वोटों से हराया था। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान यह सबसे ज्यादा चर्चित सीट हो गई थी।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी के चुनाव को अमान्य घोषित करने के अनुरोध वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की याचिका पर सुनवाई बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दी। आपको बता दें कि नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी से हार के बाद ममता बनर्जी ने कोलकाता उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है। शुभेंदु ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी को 1900 आसपास के वोटों से हराया था। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान यह सबसे ज्यादा चर्चित सीट हो गई थी।

चुनाव आयोग ने नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से अधिकारी को विजेता और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी को उपविजेता घोषित किया था। बनर्जी ने ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ और चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारी द्वारा दोबारा मतगणना की मांग को ठुकराने का आरोप लगाते हुए नतीजों की घोषणा के बाद कहा था कि इस मुद्दे को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा। भाजपा विधायक अधिकारी वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़