हरित गलियारा बनाकर दिल्ली हवाई अड्डे से 13 मिनट में गुरुग्राम पहुंचाया गया हृदय

green corridor
ANI

अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद हृदय को इंडिगो एयरलाइंस के माध्यम से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया और दिल्ली तथा गुरुग्राम पुलिस ने अस्पताल कर्मियों के साथ मिलकर दूसरा हरित गलियारा बनाया।

भारी बारिश और यातायात जाम के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल तक हृदय पहुंचाने के लिए हरित गलियारा बनाया गया और महज 13 मिनट में 18 किलोमीटर की दूरी तय की गई। अस्पताल ने यह जानकारी दी।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि करीब 100 पुलिस अधिकारियों की मदद से बुधवार को हृदय को कोलकाता से गुरुग्राम तक चार घंटे में पहुंचाया गया, जिससे रोहतक के 34 वर्षीय एक व्यक्ति की जान बच गई।

उन्होंने बताया कि कोलकाता में पुलिस ने एक सरकारी अस्पताल से पहला हरित गलियारा बनाया और 54 वर्षीय महिला को ‘मस्तिष्क मृत’ घोषित किए जाने के बाद राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रतिरोपण संगठन से मंजूरी मिलने के बाद उसके दिल को अस्पताल से कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचाया गया।

अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद हृदय को इंडिगो एयरलाइंस के माध्यम से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया और दिल्ली तथा गुरुग्राम पुलिस ने अस्पताल कर्मियों के साथ मिलकर दूसरा हरित गलियारा बनाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़