पहले चरण के मतदान में हुई भारी गड़बड़ी: येचुरी

heavy-disturbances-in-the-first-phase-of-election-yechury

सीताराम येचुरी ने अर्थव्यवस्था की बदहाली का हवाला देते हुये मोदी सरकार पर जनता को चुनाव में एक बार फिर बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है।

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने 11 अप्रैल को हुये पहले चरण के मतदान में भारी पैमाने पर गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुये कहा है कि पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में मतदान पर सबसे ज्यादा सवाल उठे हैं। येचुरी इस मामले को सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के समक्ष उठायेंगे। येचुरी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘पहले चरण के मतदान में भारी पैमाने पर गड़बड़ी हुयी है, खासकर पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में मतदान पर सर्वाधिक सवाल उठे हैं। इस बारे में हम आज चुनाव आयोग के समक्ष अपना प्रतिवेदन पेश करेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि येचुरी की अगुवाई में वामदलों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार शाम अरोड़ा से मिलने आयोग जायेगा।

इसे भी पढ़ें: राफेल मामले में मोदी ने राष्ट्रीय हितों से समझौता किया: येचुरी

येचुरी ने अर्थव्यवस्था की बदहाली का हवाला देते हुये मोदी सरकार पर जनता को चुनाव में एक बार फिर बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच साल देश की अर्थव्यवस्था के लिये विनाशकारी साबित हुये हैं, इसलिये भाजपा की मोदी सरकार लोगों को एक बार फिर बेवकूफ बनाने की हरसंभव कोशिश कर रही है।’’ येचुरी ने कहा, ‘‘अर्थव्यव्स्था में बनावटी मंदी के कारण रोजगार और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुये। मोदी सरकार को सिर्फ झूठ फैलाने पर ध्यान केन्द्रित करने की कीमत चुकानी पड़ेगी।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़