हिमाचल के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित

Heavy rains lash most parts of Himachal
[email protected] । Jul 27 2018 2:33PM

हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बहुत भारी बारिश हुई। प्रदेश में केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शिमला। हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बहुत भारी बारिश हुई। प्रदेश में केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे से राज्य में मानसून बहुत सक्रिय है। यहां मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि सोलन, बिलासपुर और मंडी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान मंडी जिले के गोहर में मूसलाधार बारिश हुई। वहां 207 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। निदेशक ने बताया कि आज सुबह साढ़े आठ बजे तक दर्ज आंकड़ों के अनुसार, सोलन में 100.4 मिमी बारिश हुई जबकि सुरेंद्रनगर में 64.7 मिमी, मंडी में 56.5 मिमी, कुफरी में 52 मिमी और शिमला में 47.7 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।

राज्य में लाहौल एवं स्पीति जिले में केलोंग सबसे ठंडा स्थान रहा। वहां पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मनाली में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री से कुफरी में 13.2, कल्पा में 13.6, डलहौजी में 15 और शिमला में 17 डिग्री से तापमान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि चंबा और हमीरपुर में सबसे अधिक क्रमश: 30.2 और 29.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़