शिमला और इसके आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी

[email protected] । Jan 16 2017 6:00PM

हिमाचल की राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में पारा शून्य के नीचे जाने के साथ आज भारी बर्फबारी हुई। शिमला के साथ ही कुफरी और नारकंडा के इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए।

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में पारा शून्य के नीचे जाने के साथ यहां आज भारी बर्फबारी हुई। शिमला के साथ ही कुफरी और नारकंडा के इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए। शहर और इसके आसपास के इलाकों में सुबह करीब सात बजे से रक रककर भारी बर्फबारी हो रही है जिससे लोगों खासकर ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ इलाकों में बिजली और जलापूर्ति ठप हो गई है।

शिमला, कुफरी और नारकंडा के ऊपरी इलाकों में क्रमश: 10 सेमी, 15 सेमी और 20 सेमी बर्फ गिरी। राजधानी में पारा गिरकर शून्य से नीचे 0.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। कई दिनों से भारी बर्फबारी से आम जनजीवन अस्तव्यस्त होने के कटु अनुभव से गुजरने के बाद जिला प्रशासन ने पहले ही व्यवस्था कर रखी थी जिससे सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू हो गया है। अस्पताल की ओर जाने वाली सड़कों से बर्फ हटाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और सभी उपायुक्तों को स्थिति पर घंटे के हिसाब से रपट राज्य आपदा प्रतिक्रिया केन्द्र को देने को कहा गया है। मौसम विभाग ने 17 जनवरी से अगले दो दिनों में छिटपुट बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान जताया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़