अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा नियम तय किये गये
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने दक्षिण कश्मीर में हिमालय में स्थित पवित्र गुफा मंदिर की सालाना यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराने के लिए सभी जरूरी तौर तरीकों को अंतिम रूप दे दिया है।
श्रीनगर। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने दक्षिण कश्मीर में हिमालय में स्थित पवित्र गुफा मंदिर की सालाना यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराने के लिए सभी जरूरी तौर तरीकों को अंतिम रूप दे दिया है। एसएसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उमंग नरूला ने मंगलवार को राज्यपाल एनएन वोहरा को यह जानकारी दी जो बोर्ड के प्रमुख भी हैं। राज्यपाल को हितधारकों की हुई एक बैठक के दौरान हेलीकॉप्टर सेवा के संबंध में किए गए उपायों की जानकारी दी गयी।
नरूला ने कहा कि श्रद्धालुओं को अधिकृत हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों या उनके अधिकृत एजेंटों से ही टिकट खरीदने और ऐसे तत्वों के जाल में ना फंसने की सलाह दी गयी है जो उन्हें नकली टिकट खरीदने के लिए गुमराह कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘टिकट जारी करने के लिए हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों द्वारा अधिकृत एजेंटों के ब्यौरे एसएएसबी की वेबसाइट पर हेली-ऑपरेटर्स लिंक पर उपलब्ध हैं।’’ वोहरा ने नरूला को अधिकृत एजेंटों के कामकाज की करीब से निगरानी करने और उनके खिलाफ दायर शिकायत की जांच में दोषी पाए जाने के बाद तत्काल उनका पंजीकरण रद्द करने की सलाह दी।
अन्य न्यूज़